• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. pooja batra shares her bold red bikini photo with husband nawab shah
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 अक्टूबर 2019 (12:54 IST)

पति नवाब शाह संग पूजा ब‍त्रा ने शेयर की बोल्ड तस्वीर, रेड बिकिनी में दिखा हॉट अंदाज

पति नवाब शाह संग पूजा ब‍त्रा ने शेयर की बोल्ड तस्वीर, रेड बिकिनी में दिखा हॉट अंदाज | pooja batra shares her bold red bikini photo with husband nawab shah
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर नवाब शाह से शादी की, जिसके बाद से लगातार दोनों चर्चा में बने हुए हैं। दोनों अक्सर साथ में तस्वीरें शेयर करते हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आती हैं।


हाल ही में पूजा बत्रा ने अपने पति नवाब शाह के साथ एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में पूजा रेड कलर की बिकिनी में पोज देती दिख रहीं हैं तो वहीं उनके पति डार्क शेड ग्लासेस में शर्टलेस नजर आ रहे हैं। 
 
इस तस्वीर में पूजा और नवाब की हॉट केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूजा ने लिखा, 'क्योंकि आप सबने इसके लिए हां कहा है इसलिए मैं इसे पोस्ट कर रही हूं, मैं कर रही हूं।'
फैंस इस तस्वीर पर कमेंट कर पूजा के लुक की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग उन्हें बोल्ड कपल बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि वो साथ में बहुत अच्छे लगते हैं।

पूजा बत्रा ने इसी साल जुलाई में नवाब शाह से एक सादे समारोह में शादी रचाई थी। पहले दोनों ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसके बाद उनके रिश्ते की चर्चा होने लगी। इसके बाद उन्होंने खुद अपनी शादी की ऑफिशल जानकारी दी। ये पूजा की दूसरी शादी है। पूजा ने साल 2002 में सर्जन डॉक्टर सोनू अहलूवालिया से शादी की थी।
 
43 साल की पूजा ने विरासत, हसीना मान जाएगी, नायक, दिल ने फिर याद किया जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं नवाब शाह ने मुसाफिर, लक्ष्य, डॉन 2, भाग मिल्खा भाग और दिलवाले जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें
आरे कॉलोनी के पेड़ों की कटाई के विरोध में उतरा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर यूं जाहिर किया गुस्सा