डेट्स का बहाना बना कर सनी देओल की 'भैय्याजी सुपरहिट' छोड़ी
सनी देओल की फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' अरसे से बन रही है। पांच साल से बन रही यह फिल्म अब तक पूरी नहीं हो पाई है। कई बार शूटिंग शुरू हुई और फिर रूक गई। इससे फिल्म के कलाकारों और तकनीशियनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अच्छी बात यह है कि अब फिल्म की शूटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म में सनी देओल, प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल, श्रेयस तलपदे और एवलिन शर्मा लीड रोल में हैं।
फिल्म से एवलिन शर्मा अलग हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने डेट्स का बहाना बनाया है और फिल्म छोड़ दी। एवलिन से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म लंबे समय से बन रही है और डेट्स एडजस्ट करने में एवलिन को वाकई में परेशानी हो रही थी। एवलिन ने कई बार निर्देशक को डेट्स दी, लेकिन उन दिनों शूटिंग ही नहीं हुई। अब जो डेट्स मांगी गई है उस पर एवलिन को दूसरी फिल्मों की शूटिंग करनी है। लिहाजा फिल्म से अलग होने में ही उन्होंने भलाई समझी। फिल्म में एवलिन, श्रेयस के अपोजिट हैं।
एवलिन का हॉट अंदाज... अगले पृष्ठों पर