सुनील शेट्टी की सीएम योगी से गुजारिश, बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड हटवाने में मदद करें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों मुंबई दौरे पर हैं। हाल ही में सीएम योगी से बॉलीवुड की कई हस्तियों ने मुलाकात की। सीएम योगी और बॉलीवुड हस्तियों के बीच हुई इस मीटिंग में यूपी को 'मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया' के तौर पर प्रमोट किया गया।
इस मुलाकात के दौरान बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से बॉलीवुड के खिलाफ चल रहे बायकॉट ट्रेंड को खत्म करने में उनकी मदद करने का आग्रह किया।
सुनील शेट्टी ने कहा, 90 प्रतिशत बॉलीवुड ड्रग्स नहीं लेता है। वो सिर्फ कड़ी मेहनत करके लोगों तक अपना काम पहुंचाते हैं। इसलिए जरूरी है कि बॉलीवुड बायकॉट टैग को हटाया जाए, ताकि बॉलीवुड की बिगड़ी छवि को सुधारा जा सके। इस टैग को हटाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, हमारी कहानियां और संगीत दुनिया से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस कलंक को दूर करने की जरूरत है। कृपया इस संदेश को पीएम नरेंद्र मोदी तक भी पहुंचाएं।
बता दें कि लखनऊ में अगले महीने होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले आदित्यनाथ दो दिन के लिए मुंबई के दौरे पर आए हैं। सीएम योगी ने बॉलीवुड के कई दिग्गजों से मुलाकात की और नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। Edited By : Ankit Piplodiya