विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आएंगे रियल वॉरियर्स
विवेक अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर दर्शक अपना उत्साह रोक नही पा रहे हैं। 'द वैक्सीन वॉर' भारतीय वैज्ञानिकों और उन लोगों पर आधारित है, जिन्होंने दुनिया में सबसे प्रभावी वैक्सीन बनाने के लिए दो साल से अधिक समय तक अपना दिन और रात एक कर दिया।
'द वैक्सीन वॉर' भारतीय वैज्ञानिकों की कहानी है जो ग्लोबल मैन्यूफैक्चर्स की तरफ से आने वाले दबाव से बच गए और अपने देशवासियों के जीवन को बचाने के लिए दिन रात काम किया। हाल में फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक वीडियो जारी की थी, जिसमें लिखा था, #TheVacineWar के सेट से। स्वतंत्रता दिवस 2023'
वीडियो में फिल्म के कलाकारों के साथ फिल्म मेकर को कई नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। अब जैसे कि फिल्म इंडिपेंडेंस डे पर अपनी रिलीज की तैयारी कर रही है, एक सूत्र ने बताया कि 'सच्ची कहानी' पर आधारित इस फिल्म में भारत के रियल वॉरियर्स भी हैं।
इसके बारे में बात करते हुए सोर्स कहते हैं, ये सिख वॉलंटियर्स हैं जिन्होंने दूसरी लहर के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर मृत लोगों का दाह संस्कार करने में मदद की थी। उन्होंने अपनी इच्छा से हमारी फिल्म में काम किया और सटीक परिदृश्यों को फिर से बनाने में हमारी मदद की।
सोर्स ने आगे कहा, क्योंकि द वैक्सीन वॉर एक सच्ची कहानी है, हम उतना ही रियल लोगों को कास्ट कर रहे हैं जितना हम कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि यह सच्ची कहानी भारत के सच्चे योद्धाओं के साथ एक सहयोगी फिल्म बने। यह दुनिया के कुछ सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों के सहयोग से गहन शोध पर आधारित भारत में 'सच्ची कहानी' शैली की पहली फिल्म होने जा रही है। वैक्सीन वॉर भारतीय सिनेमा के लेवल को ऊपर उठाने और फिल्मों को भारत की सॉफ्ट पावर के रूप में इस्तेमाल करने की एक वास्तविक कोशिश है।
भारत, दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह ही पिछले दो सालों में काफी मुश्किलों से गुजरा है जब महामारी ने देश को बुरी तरह प्रभावित किया। कई भारतीय वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपना खून पसीना एक कर दिया ताकि मरीजो का इलाज किया जा सके और एक वैक्सीन बनाया जाए।
'द वैक्सीन वॉर' 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है। Edited By : Ankit Piplodiya