मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan daughter suhana khan in relationship with agastya nanda
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (16:28 IST)

शाहरुख खान की बेटी सुहाना का अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा पर आया दिल!

शाहरुख खान की बेटी सुहाना का अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा पर आया दिल! | shahrukh khan daughter suhana khan in relationship with agastya nanda
बी-टाउन में अक्सर किसी न किसी के अफेयर की खबरें सामने आती रहती हैं। बीते दिनों शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और नोरा फतेही के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। अब शाहरुख की बेटी सुहाना खान के अफेयर की खबरें भी सामने आ गई है।

 
इन दिनों सुहाना खान का नाम अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा संग जोड़ा जा रहा है। सुहाना खान और अगस्त्य नंदा जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार, 'द आर्चीज' की शूटिंग के दौरान सुहाना और अगस्त्य एक-दूसरे के करीब आए। 
 
'हिंदुस्तान टाइम्स' की ए​क रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि सुहाना और अगस्त्य एक साथ बहुत समय बिताते थे और अपने छिपाने को छिपाने की कोशिश भी नहीं कर रहे थे। जबकि उन्होंने इसे अभी तक आधिकारिक बनाने की योजना नहीं बनाई है। 
 
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सुहाना, अगस्त्य की फैमिली द्वारा आयोजित क्रिसमस ब्रंच में भी शामिल हुई थीं, जिसमें उन्होंने किंग खान की बेटी को अपने 'पार्टनर' के रूप में सभी सदस्यों से मिलवाया था। 
 
बता दें कि जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में कई स्टार किड्स नजर आने वाले हैं। फिल्म में सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के अलावा खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, डॉट, युवराज मेंडा और वेदांग रैना नजर आएंगे। 'द आर्चीज' इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सुनील शेट्टी की सीएम योगी से गुजारिश, बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड हटवाने में मदद करें