बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sultan, Salman Khan, Ali Abbas Zafar
Written By

सुल्तान के ये दो सीन नहीं करना चाहते थे सलमान

सुल्तान
फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान दो दृश्यों को नहीं करना चाहते थे। उन्होंने निर्देशक अली अब्बास ज़फर से भी इस बारे में बात की, लेकिन अली ने एक नहीं सुनी और उन्हें ये दृश्य करना पड़े।

फिल्म में एक दृश्य हैं जिसमें वे दर्शकों के सामने लंगोट पहन कर कुश्ती लड़ते हैं। सलमान ने निर्देशक से कहा कि वे लंगोट पहने असहज महसूस कर रहे हैं उन्हें शॉर्ट्स पहनने की अनुमति दी जाए, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। सलमान ने फिर दांव चला। कहा कि दर्शकों को हटा दिया जाए। स्पेशल इफेक्ट्स के जरिये दर्शक दिखाए जाएं, लेकिन अली फिर अड़ गई। गांव वाले दर्शक बन कर बैठे थे और उन्हीं के सामने वो सीन शूट होगा। आखिरकार सलमान को बात माननी ही पड़ी। 
दूसरा सीन... अगले पेज पर
 

फिल्म में दिखाया गया कि सलमान फिर से खेल की दुनिया में वापसी करते हैं। एक दृश्य में वे आइने के सामने खड़े होकर बाहर निकला हुआ पेट देखते हैं। यह सीन सलमान नहीं करना चाहते थे, लेकिन उनकी बात फिर नहीं मानी गई। सलमान को नियंत्रण में रखना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन अली ने दिखा दिया कि वे परदे के पीछे के सुल्तान हैं।