बॉलीवुड के बादशाह किंग खान शाहरुख खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर देश और दुनियाभर से उनके तमाम चाहनेवाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं सुहाना खान ने भी अपने पिता को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।
शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्पेशल थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी है। इस तस्वीर में उन्होंने अपनी सहेली शनाया कपूर को भी बर्थडे विश किया है।

बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान ने अपने फैंस से अपील की थी कि इस बार कोरोना के चलते वो उनके मन्नत बंगले के बाहर भीड़ ने लगाए और अपने घर पर सुरक्षित रहें। कोविड-19 के चलते उनके फैन क्लब्स भी वर्चुअल बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी में हैं।
शाहरुख खान का बर्थडे उनके फैंस धूमधाम से मनाते हैं। शाहरुख के बर्थडे पर #HappyBirthdaySRK ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।