गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. striptease, Sunny Leone, Mastizaade
Written By

Striptease : 'मस्तीजादे' में सनी लियोन का यह सीन होगा पैसा वसूल

मस्तीजादे
मस्तीजादे का प्रचार पूरे जोश के साथ शुरू हो गया है। सेंसर में अटकने के बाद यह फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है। फिल्म में कुछ सीन ऐसे हैं जिन्हें देख दर्शकों के पैसे वसूल हो जाएंगे। आखिर सनी की फिल्म में वे इसी तरह के सीन देखने के लिए ही जाते हैं। 
 
 
फिल्म में एक सीन में सनी अपने हीरो तुषार कपूर और वीर दास को ललचाने के लिए कपड़े उतारती नजर आएंगी। स्ट्रिपटीज़ की प्रेरणा सनी ने जेनिफर एनिस्टन (वी आर द मिलर्स) और डेमी मूर (स्ट्रिपटीज़) से ली है। 
फिल्म के निर्देशक मिलाप ज़वेरी बताते हैं कि यह सीन इतना दमदार है कि सनी की मादक अदा को देख दर्शकों के होश उड़ जाएंगे। आपने कभी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को स्ट्रिपटीज़ करते पहले कभी नहीं देखा होगा। 
 
यह फिल्म चार दिसम्बर को रिलीज होगी। फिल्म में सनी ने लैला और लिली नामक दोहरी भूमिकाएं निभाई है। रितेश देशमुख भी स्पेशल रोल में नजर आएंगे।