शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. star plus new singing reality show taare zameen par aamir khan
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (17:03 IST)

शो का कॉन्सेप्ट सुनते ही आमिर खान ने मुफ्त में दिया अपना टाइटल 'तारे जमीन पर'

शो का कॉन्सेप्ट सुनते ही आमिर खान ने मुफ्त में दिया अपना टाइटल 'तारे जमीन पर' - star plus new singing reality show taare zameen par aamir khan
दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जल्द ही स्टार प्लस पर सिंगिंग रियलिटी शो 'तारे जमीन पर' का शुरू होने वाला है। 2 नवंबर से शुरू होने वाले इस शो की सबसे ख़ास बात यह है कि इस शो का शीर्षक आमिर खान के साथ रजिस्टर्ड था, लेकिन जब उन्होंने शो का कॉन्सेप्ट सुना, तो उन्होंने खुशी-खुशी इसका टाइटल 'तारे जमीन पर' चैनल को मुफ्त में सौप दिया।
 
कंटेस्टेंट को प्रतिभाशाली सिंगर- कम्पोज़र शंकर महादेवन से सीखने का मौका मिलेगा जबकि युवा सिंगर्स में टोनी कक्कड़ और जोनिता गांधी जजेस के रूप में बच्चों का उत्साह बढ़ाएंगे। 
 
'तारे ज़मीन पर' शो के टाइटल को लेकर आमिर खान का धन्यवाद करते हुए शंकर महादेवन ने कहा, आमिर बहुत अच्छे हैं और हम उनके आभारी हैं क्योंकि इस शो के लिए 'तारे ज़मीन पर' यह सबसे उपयुक्त टाइटल है।
 
बता दें की साल 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' ने दर्शकों का खूब दिल जीता और समाज को बच्चों के प्रति एक नए तरीके से सोचने की दिशा दी। इस फिल्म के निर्माता- निर्देशन आमिर खान हैं, जिन्होंने इसमें चाइल्ड आर्टिस्ट दर्शील सफारी के साथ एक महत्वपूर्ण अभिनय भी किया। ऐसे में इसके राइट्स अभिनेता आमिर खान के पास थे, जिन्होंने शो का कॉन्सेप्ट सुनते ही ख़ुशी-ख़ुशी इसका टाइटल इसे दिया।
 
ऐसे में सिंगिंग रियलिटी शो 'तारे जमीन पर' के जरिए नए और पुराने सिंगर्स के कॉम्बिनेशन के साथ दर्शकों को सिंगिंग का नया तड़का सुनने और देखने को मिलेगा, जिसके लिए दर्शक बहुत उत्सुक हैं।
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : वेतन के भरोसे प्रधानमंत्री