रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ss rajamouli film rrr in legal trouble before release pil filed
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (15:58 IST)

कानूनी पचड़े में फंसी एसएस राजामौली की 'आरआरआर', फिल्म के खिलाफ पीआईएल दाखिल

कानूनी पचड़े में फंसी एसएस राजामौली की 'आरआरआर', फिल्म के खिलाफ पीआईएल दाखिल - ss rajamouli film rrr in legal trouble before release pil filed
'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजामौली इन दिनों काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। राजामौली की अपकमिंग बिग बजट फिल्म 'आरआरआर' की रिलीट को कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण टालना पड़ा है। इससे फिल्म के मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 
वहीं अब राजामौली की 'आरआरआर' कानूनी पचड़े में भी फंस गई है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर 'आरआरआर' के खिलाफ तेलंगाना हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई है। इस पीआईएल में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है।
 
'आरआरआर' पर आरोप लगे है कि, इस फिल्म में दो स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को गलत तरह से दिखाया गया है। पश्चिम गोदावरी जिले के एक छात्र ने फिल्म आरआरआर के खिलाफ ये पीआईएल दर्ज कराई है। छात्र का कहना है कि फिल्म में कई ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है, ऐसे में सेंसर बोर्ड को इस ओर ध्यान देना चाहिए और कड़े कदम उठाने चाहिए।
 
छात्र का यह भी कहना है की, सेंसर बोर्ड को इस तरफ ध्यान देते हुए कई बड़े कदम उठाने चाहिए। इस मामले की सुनवाई जस्टिस उज्जवल भूयन और जस्टिस वैंकटे्शवर रेड्डी ने की थी। अब इसके बाद अगली सुनवाई का इंतजार किया जा रहा है।
 
अभी तक इस मामले में फिल्म के निर्देशक और फिल्म 'आरआरआर' की टीम ने किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि यह फिल्म 7 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
ULLU के शो Exit में ऐसी LIC कर्मचारी बनी हूं जो ऑफिस में हुए घोटाले को उजागर करती है Aparna Dixit