मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sridevi, Hansal Mehta, Death, Film Tribute
Written By

श्रीदेवी को हंसल मेहता ट्रिब्यूट करेंगे यह फिल्म

श्रीदेवी
श्रीदेवी का निधन बॉलीवुड के लिए सदमे से कम नहीं है। एक से एक फिल्में देकर वे सबकी यादों में बस गईं। उनकी आखिरी फिल्म 'मॉम' में भी उनका ज़ोरदार प्रदर्शन किसी से भुलाया नहीं जा रहा। इसके बाद वे फिल्म 'ज़ीरो' में नज़र आएंगी, जो दिसंबर को रिलीज़ होगी। 
 
इसके अलावा खबर है कि हंसल मेहता भी उन्हें लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे। हालांकि उनके निधन के बाद अब यह संभव नहीं हो पाएगा। हंसल मेहता ने भी अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा श्रीदेवी कोई और नहीं हो सकती। मैं उन्हें एक फिल्म के लिए अप्रोच करने वाला था। अब वह फिल्म उन्हें डेडिकेटेड होगी। अगर कोई एक्टर मिल गया तो।   
 
हंसल मेहता ने तय किया है कि वे श्रीदेवी को उनकी फिल्म डेडिकेट करेंगे। यह फिल्म श्रीदेवी को ट्रिब्यूट की जाएगी। 
ये भी पढ़ें
पुलिस ऑफिसर्स का रोल निभाएंगे अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन