गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood refuses rumours of gifting luxury car to his son on fathers day
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 जून 2021 (10:33 IST)

क्या फादर्स डे पर सोनू सूद ने बेटे को गिफ्ट की लग्जरी कार? एक्टर ने दिया यह जवाब

क्या फादर्स डे पर सोनू सूद ने बेटे को गिफ्ट की लग्जरी कार? एक्टर ने दिया यह जवाब - sonu sood refuses rumours of gifting luxury car to his son on fathers day
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में लोगों की मदद करके सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन बीते दिनों सोनू सूद एक दूसरी वजह से चर्चा में आ गए थे। खबरें थी कि सोनू सूद ने अपने बेटे को 3 करोड़ रुपए कीमत की लग्जरी कार गिफ्ट में दी है। 
 
वहीं अब सोनू सूद ने इन खबरों के की सच्चाई बताई है। खबरों के मुताबिक, सोनू सूद ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। सोनू का कहना है कि इन खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है, उन्होंने अपने बेटे के लिए कोई कार नहीं खरीदी है। 
 
सोनू सूद ने बताया कि वो कार उनके घर सिर्फ ट्रायल के लिए आई थी और उसे वो ट्रायल रन के लिए ले गए थे, उस कार को उन्होंने खरीदा नहीं है। 
 
वहीं फादर्स डे के मौके पर बेटे को कार गिफ्ट करने के सवाल पर सोनू सूद ने मजाकिया अंदाज में कहा, आखिर मैं फादर्स डे पर अपने बेटे को कार क्यों गिफ्ट करूंगा? आखिरकार ये मेरा दिन है तो क्या उसे मुझे कुछ गिफ्ट नहीं करना चाहिए? मेरे लिए फादर्स डे का सबसे खास गिफ्ट ये होगा कि मैं दोनों के साथ पूरा दिन गुजारूं। मेरे पास उनके लिए बहुत ही कम वक्त होता है और अब वो बड़े भी हो रहे हैं, उनकी अपनी अलग एक जिंदगी है।
 
ये भी पढ़ें
'डियर कॉमरेड' के हिन्दी डब वर्जन ने पार किए 250 मिलियन व्यूज, रश्मिका मंदाना ने जाहिर की खुशी