शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayushmann khurrana and rashmika mandanna to star in Maddock Films horror comedy Thama
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (15:58 IST)

दिनेश विजान के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में हुई थामा की एंट्री, दिखेगी आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की खूनी लव स्टोरी

Dinesh Vijan Horror Comedy Universe
दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर देती है। इस फ्रेंचाइजी में अब तक स्त्री, भेड़िया, मुंज्या और स्त्री 2 जैसी फिल्में बन चुकी है। हाल ही में रिलीज हुई स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब इस फ्रेंचाइजी में एक और फिल्म का नाम जुड़ने जा रहा है। 
 
दिवाली के मौके पर दिनेश विजान ने अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म 'थामा' की घोषणा की है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार करने वाले हैं। 'थामा' में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं। 
 
मेकर्स ने फिल्म का प्रोमो वीडियो रिलीज किया है। वीडियो में फिल्म के टाइटल कार्ड के साथ अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स वाला गाना सुनाई देता है। गाने के बीच में लिखा आता है, 'दिनेश विजान के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को एक लव स्टोरी की जरूरत थी, पर बदकिस्मती से खून-खराबे भरी।'
 
इसके बाद गाने के साथ वैम्पायर्स के चीखने की आवाजें आने लगती है। फिल्म में आयुष्मान नर-पिशाच बने हैं, जो खून चूसता है। यह फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। 
 
बता दें कि बीते दिन आयुष्मान खुराना ने वैम्पायर का फिल्टर लगाकर अपना लुक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। इसमें उनके मुंह से खून निकलता और आंखो में खून नजर आ रहा था। 
ये भी पढ़ें
एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले ड्रामा टीचर थे राजकुमार राव