गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sharad Kelkar on playing the role of Raavan said The Raavan I grew up watching is very different from this new Raavan
Last Updated : बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (12:42 IST)

द लेजेंड ऑफ हनुमान में रावण का किरदार निभा रहे शरद केलकर, बोले- जिसे देखते हुए बड़ा हुआ हूं, वह इस नए रावण से बहुत अलग

Sharad Kelkar on playing the role of Raavan said The Raavan I grew up watching is very different from this new Raavan - Sharad Kelkar on playing the role of Raavan said The Raavan I grew up watching is very different from this new Raavan
साहस, वीरता और दिव्य भावनाओं की एक दिलचस्प कहानी के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्‍टार ने 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' का 5वां सीजन लॉन्च किया है। इस सीजन में शानदार दृश्य व आकर्षक ग्राफिक्स और वफादारी व साहस जैसे गहरे विषयों पर आधारित कहानी प्रस्‍तुत की जाएगी। 
 
हनुमान जब अपने शक्तिशाली पंचमुखी अवतार में आते हैं, तब दर्शकों को उनकी ताकत और बुद्धिमानी के साथ एक रोमांचक सफर पर जाने का मौका मिलता है। ग्राफिक इंडिया के शरद देवराजन और जीवन जे. कांग द्वारा निर्मित इस सीरीज में शरद केलकर और दमन सिंह बग्‍गन ने शानदार अभिनय किया है। इस बहुप्रतीक्षित सीजन 5 की स्‍ट्रीमिंग डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार पर की जा रही है।
 
'द लेजेंड ऑफ हनुमान' के इस सीजन में पौराणिक कहानियों के नायकों और खलनायकों को एक नए नजरिए के साथ प्रस्‍तुत किया गया है। हनुमान का शक्तिशाली पंचमुखी अवतार साहस और बुद्धिमता का प्रतीक है, वहीं रावण के रूप में शरद केलकर का सूक्ष्म अभिनय इस चरित्र की आंतरिक शक्ति और द्वंद को उजागर करता है। 
 
पाताल लोक और सुवर्ण लंका के अद्भुत दृश्य इसे देखने में बेहद आकर्षक और भावनात्मक रूप से प्रभावशाली बनाते हैं। शरद केलकर का अभिनय रावण के किरदार में एक नई गहराई लेकर आता है, जो रावण की महत्वाकांक्षा और उसकी किस्‍मत के बीच के संघर्ष को बखूबी दर्शाता है।
 
इस बारे में विस्‍तार से बताते हुए शरद केलकर ने कहा, बचपन में मैं जब रावण के किरदार को या रामलीला देखता था, तो हम हमेशा उसे एक ही नजरिए से देखा करते थे, क्‍योंकि हम तब सिर्फ दर्शक हुआ करते थे। अब बतौर अभिनेता, मुझे रावण के सभी पहलुओं को देखने की जरूरत होती है, किरदार को निभाने से पहले भी और बाद में भी। 
 
उन्होंने कहा, इसलिए मैं जिस रावण को बचपन से देखते हुए बड़ा हुआ हूं और आज जिसे परदे पर दिखा रहा हूं, दोनों ही बिल्‍कुल अलग हैं। इसमें शरद, जीवन और डिज्‍़नी गो सालसा की पूरी टीम द्वारा कई मजेदार एवं रचनात्‍मक तत्‍वों को जोड़ा गया है। यह हम सभी का एक संयुक्‍त प्रयास है और मुझे खुशी है कि खासतौर से छोटे दर्शक इसका आनंद उठा रहे हैं। 
 
शरद ने कहा, मुझे बच्‍चों और उनके पैंरेंट्स से ढेरों मैसेजेज मिलते हैं, जिनमें वो अक्‍सर कहते हैं कि ‘मेरा बेटा आपका बहुत बड़ा फैन है’ या मेरी बेटी को ‘द लेजेंड्स ऑफ हनुमान बहुत पसंद है। इससे हमें खुशी मिलती है और ऐसा लगता है कि हमने वाकई में कुछ अच्‍छा काम किया है।‘
ये भी पढ़ें
अनुपम खेर ने फिल्म विजय 69 की अपनी मां दुलारी को समर्पित, बोले- जो कुछ भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं...