शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood and kapil sharma to grace the shaandaar shukravaar episode of kaun banega crorepati 13
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (15:42 IST)

कौन बनेगा करोड़पति 13 में शिरकत करेंगे सोनू सूद और कपिल शर्मा

कौन बनेगा करोड़पति 13 में शिरकत करेंगे सोनू सूद और कपिल शर्मा - sonu sood and kapil sharma to grace the shaandaar shukravaar episode of kaun banega crorepati 13
एक्टर, मॉडल, फिल्म प्रोड्यूसर, मानवतावादी और परोपकारी सोनू सूद के साथ कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इस शुक्रवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के कौन बनेगा करोड़पति 13 के सेट की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। दोनों शानदार शुक्रवार एपिसोड के खास मेहमान होंगे। 

 
दर्शकों को हंसी, खुशी और अंतहीन मनोरंजन की एक मजेदार सवारी पर ले जाते हुए दोनों गेस्ट्स - सोनू सूद और कपिल शर्मा आपस में बढ़िया तालमेल बनाकर होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलेंगे।
 
इस दौरान एक हल्के-फुल्के पल में बिग बी कपिल के कॉमेडी शो से सीख लेते हैं और इसके लिए कपिल भी सहर्ष मान जाते हैं! एपिसोड के मेहमान जीत की राशि सूद चैरिटी फाउंडेशन को दान करेंगे, जिसका एक मुफ्त अस्पताल खोलने का उद्देश्य है। 
 
शो में, सोनू सूद उस अभूतपूर्व समय के दौरान अपने काम के बारे में बताएंगे, जब देश और दुनिया कोविड का सामना कर रही थी। साथ ही, वो उन बच्चों को परामर्श और मार्गदर्शन देने के अपने वर्तमान अभियान पर भी रोशनी डालेंगे, जो अपने करियर, भविष्य और ऐसी बहुत-सी बातों के बारे में सोचने में सक्षम नहीं हैं। 
 
ये भी पढ़ें
गोरिल्ला गेटअप में राखी सावंत ने किया 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर डांस, वायरल हो रहा मजेदार वीडियो