1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ronit roy wish birthday her wife neelam singh share romantic photos
Written By
पुनः संशोधित गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (13:54 IST)

पत्नी नीलम सिंह के बर्थडे पर रोमांटिक हुए रोनित रॉय, किस करते हुए शेयर की तस्वीर

टीवी के अमिताभ बच्चन के नाम से मशहूर रोनित रॉय 11 नवंबर को अपनी पत्नी नीलम सिंह का जन्म‍दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। रोनित रॉय ने अपनी पत्नी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। 

 
इन तस्वीरों में रोनित और नीलम बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में वह अपनी पत्नी को किस करते हुए दिख रहे हैं। 
 
वहीं दूसरी तस्वीर में रोनित अपनी पत्नी के हाथ पर किस करते नजर आ रहे हैं तो तीसरी तस्वीर में दोनों रोमांटिक पोज दे रहे हैं। तस्वीरों में दोनों मैचिंग कलर के आउटफिट में हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रोनित रॉय ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मॉय लव।'
 
बता दें कि रोनित रॉय ने पहली पत्नी से तलाक के बाद नीलम सिंह से शादी रचाई थी। शादी करने से पहले दोनों ने एक-दूसरे को लगभग साढ़े तीन वर्षों तक डेट किया था। दोनों ने 25 दिसंबर, 2003 को अपने परिवार वालों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। 
 
ये भी पढ़ें
खुशी कपूर ने पिता बोनी कपूर को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं- बहुत प्यार करती हूं...