सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonu sood and jackie chan to reunite in kung fu yoga 2
Written By

जैकी चैन के साथ फिर काम करेंगे सोनू सूद

जैकी चैन के साथ फिर काम करेंगे सोनू सूद - sonu sood and jackie chan to reunite in kung fu yoga 2
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साल 2017 में एक्शन कॉमेडी फिल्म 'कुंग फू योगा' में जैकी चैन के साथ काम किया था। फिल्म में इन दोनों एक्टर्स की कॉमेडी टाइमिंग और एक्शन को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। हाल में सोनू सूद ने दुबई में इस फिल्म के डायरेक्टर स्टैनली टॉन्ग और जैकी चैन से मुलाकात की है।


बताया जा रहा है कि जैकी और सोनू की जोड़ी एक बार फिर 'कुंग फू योगा 2' में साथ दिखाई देगी। सोनू सूद ने बताया, 'उन्होंने मुझे वहां डिनर पर बुलाया था। वहां पर कुंग फू योगा की टीम के कुछ और लोगों ने भी हमें जॉइन किया। हमने इस फिल्म के अगले पार्ट पर भी बातचीत की है और स्टैनली पहले ही इसकी स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर चुके हैं। जैसे ही जैकी और स्टैनली अपनी अभी की फिल्मों को पूरा कर लेंगे उसके बाद कुंग फू योगा के सेकंड पार्ट की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
 
सोनू सूद ने कहा हमने इस फिल्म के लिए काफी ट्रैवल किया था, यह मेरी फेवरिट फिल्मों में से एक है। मैं हमेशा इस बात से खुश रहूंगा कि जैकी मेरे बुलाने पर इस फिल्म के लिए इंडिया आए थे। जब जैकी और स्टैनली की टीम 'वैन गार्ड' की शूटिंग के लिए इंडिया आएंगे तब भी वह उनसे मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें
छह नामों से जानी जाती थीं मीना कुमारी