• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonu Ke Titu Ki Sweety, Welcome To New York, Box Office, Opening
Written By

बॉक्स ऑफिस पर सोनू के टीटू की स्वीटी और वेलकम टू न्यूयॉर्क की कैसी है ओपनिंग

सोनू के टीटू की स्वीटी
23 फरवरी को दो प्रमुख फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' का प्रदर्शन हुआ और पलड़ा सोनू का भारी नजर आया। 
 
सोनू के टीटू की स्वीटी में नामी स्टार नहीं हैं, लेकिन फिल्म के ट्रेलर ने बाजी मार ली थी। यह काफी पसंद किया गया था जिससे लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिर पर अच्छी ओपनिंग लेगी। 
वेलकम टू न्यूयॉर्क के मुकाबले सोनू ने बेहतरीन ओपनिंग ली है। युवाओं में फिल्म को लेकर खासा क्रेज है और सुबह तथा दोपहर के शो में यंगस्टर्स की भीड़ देखी गई है। 
 
इस फिल्म ने मल्टीप्लेक्स और बड़े शहर में अच्‍छी शुरुआत की है और पहले दिन का आंकड़ा बेहतरीन रहेगा। वेलकम टू न्यूयॉर्क को तो दर्शकों ने बिलकुल भी भाव नहीं दिए। 
 
इस फिल्म का प्रचार भी अच्‍छी तरह नहीं किया गया है और पहले शो से ही यह फिल्म 'फ्लॉप' हो गई है। जबलपुर में पहले शो में एक भी दर्शक नहीं पहुंचा और शो कैंसल करना पड़े। 
 
इन्दौर में पहले शो में जहां सोनू को देखने के लिए 189 लोग मौजूद थे तो वेलकम का स्वागत सिर्फ एक दर्शक ने किया। यही हाल ज्यादातर शहरों में रहा। मुंबई जैसी जगह भी पहले शो में दर्शकों की उपस्थिति सिंगल डिजीट में रही है। 
ये भी पढ़ें
गायक पापोन ने किया बच्ची को किस... वीडियो हुआ वायरल... हो गई शिकायत