बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonam Kapoor, Hollywood, Neerja
Written By

हॉलीवुड टैलेंट एजेंसी यूटीए ने सोनम कपूर को किया साइन

सोनम कपूर
सोनम कपूर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्हें यूएस की युनाइडेट टैलेंट एजेंसी ने साइन किया है। यह सोनम के लिए पश्चिम में पहला कोई काम होगा। 
सोनम कपूर कई इंडोर्स्मेंड डील और फिल्मों के जरिए धीरे धीरे बॉलीवुड में पैर मजबूती से जमा रही हैं। अपनी आखिरी फिल्म नीरजा के लिए प्रशंसा  बटोरने के बाद, सोनम कपूर अपनी नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि यह अभी पता नहीं कि वे कोई हॉलीवुड प्रोजेक्ट तुरंत  स्वीकार करेंगी, परंतु वे डील लिए राजी हो गई हैं। 
 
यूटीए के साथ हॉलीवुड के कई बड़े नाम, जिनमें मारिहा कैरी, क्रिस ब्राउन, कान्ये वेस्ट, जॉनी डेप, एंजलीना जोली, ऑस्कर आइजेक,  मार्टिन फ्रीमैन, बेनेडिक्ट कंबरबैच शामिल हैं, जुड़े हुए हैं। 
 
इस बेहद खास खबर के अलावा, सोनम कपूर वीरे दी वेडिंग में अपनी बहन रिया कपूर के प्रोडक्शन हाउस और बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले काम करेंगी। 
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन करेंगे सावधान इंडिया होस्ट