बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Pink, Saavdhaan India, TV
Written By

अमिताभ बच्चन करेंगे सावधान इंडिया होस्ट

अमिताभ बच्चन
मेगास्टार अमिताभ बच्चन, जो सुजीत सरकार की पिंक में नजर आने वाले हैं, टीवी शो सावधान इंडिया का एक एपीसोड होस्ट करेंगे। 2015  में अमिताभ ने 'आज की रात है जिंदगी' होस्ट किया था। अब वे सावधान इंडिया के लिए एक खास एपीसोड की शूटिंग करेंगे। शो असल जिंदगी की क्राइम स्टोरी पर आधारित है। 
अमिताभ नए कैपेंन जुर्म का सामना डर के नहीं डट के करो की शूटिंग करेंगे। यह कॉलेज स्टूडेंट पर फोकस करता है।  वह दो एपीसोड के लिए शूट करेंगे और साथ ही अपनी फिल्म पिंक प्रमोट भी करेंगे। यह एपीसोड जल्दी ही प्रसारित होगा। 
 
अमिताभ की पिंक में तापसी पिन्नु, कीर्ति कुलकर्णी, पियूष मिश्रा, अंगद बेदी खास भूमिकाएं करेंगे। फिल्म का निर्देशन अनिरूद्ध रॉय चौधरी का है। इसका निर्माण सुजीत सरकार ने किया है। फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
पार्टी में सलमान ने की घोषणा... 18 नवम्बर को करेंगे शादी!