शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha sign horror comedy film with riteish deshmukh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जून 2021 (14:21 IST)

हॉरर कॉमेडी फिल्म में रितेश देशमुख के साथ नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा!

Sonakshi Sinha
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पास इस समय कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। अब खबरें आ रही है कि सोनाक्षी के हाथ एक और फिल्म लग गई हैं। इस फिल्म में वह पहली बार रितेश देशमुख के साथ नजर आने वाली हैं। 
 
खबरों के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रही हैं। इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला बना रहे हैं। बताया जा रहा है। सोनाक्षी और रितेश इस फिल्म के लिए हां कर चुके हैं। वहीं फिल्म की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।
 
बताया जा रहा है। इस फिल्म के निर्देशक के लिए किसी डेब्यू निर्देशक को भी साइन किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में की जाएगी। सब कुछ सही रहा तो इसी साल सितंबर में शूटिंग शुरू हो जाएगी। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा भुज, बुलबुल तरंग और फालन जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
वहीं रितेश देशमुख इन दिनों शशांक घोष की फिल्म का काम पूरा करने में जुटे हुए हैं।
 
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीमगर्ल' की एक्ट्रेस का निधन, कोरोना से थीं संक्रमित