गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol 12 abhijeet bhattacharyas sweet surprise for arunita kanjilal
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जून 2021 (13:17 IST)

इंडियन आइडल 12 : अभिजीत भट्टाचार्य ने अरुणिता कांजीलाल को दिया स्वीट सरप्राइज

इंडियन आइडल 12 : अभिजीत भट्टाचार्य ने अरुणिता कांजीलाल को दिया स्वीट सरप्राइज - indian idol 12 abhijeet bhattacharyas sweet surprise for arunita kanjilal
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल सीजन 12 के आगामी वीकेंड का एपिसोड सुरों से सराबोर रहने वाला है। इस वीकेंड की थीम है सिंग अलॉन्ग विथ गेस्ट जजेस उदित नारायण और अभिजीत भट्टाचार्य, जहां दर्शकों को संगीत से सजी एक शानदार शाम का मजा मिलेगा। 

 
इसमें दोनों गायक अपने कुछ मशहूर गाने गाएंगे और कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर कुछ मजेदार एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेंगे। ऐसे ही एक पल में कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल ने 'तू मेरे सामने मैं तेरे सामने' गाने पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी। सभी ने इस परफॉर्मेंस को बहुत पसंद किया। 
 
खास तौर पर अभिजीत भट्टाचार्य ने अरुणिता को एक खास सरप्राइज़ भी दिया। अरुणिता का हौसला बढ़ाते हुए अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, मैं आपकी शानदार आवाज का कायल हो गया हूं। आपने गाते समय एक अलग तरह की एनर्जी दिखाई। इंडियन आइडल मेरे पसंदीदा शोज़ में से एक है और मुझे ऐसा टैलेंट देखकर बहुत खुशी हो रही है। मैं आपको कुछ मीठे रसगुल्ले भेंट करना चाहूंगा, जो खास तौर पर आपके बंगाल से मंगाए गए हैं।
 
इस स्वीट सरप्राइज को देखकर अरुणिता कांजीलाल ने कहा, अभिजीत दा की यह भेंट बहुत प्यारी है। मैंने इन रसगुल्लों का मजा लिया, जिसे बंगाल से मंगवाया गया है। इसने मुझे अपने घर और अपने लोगों की याद दिला दी। इस खास सरप्राइज़ से मुझे वाकई बहुत खुशी हुई है।
 
ये भी पढ़ें
मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 : खराब मौसम में फंसे कृष्णा और प्रतिज्ञा, झोपड़ी में बिताई रात