सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dream girl actress ryinku singh nikumbh passes away due to corona
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 जून 2021 (14:42 IST)

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीमगर्ल' की एक्ट्रेस का निधन, कोरोना से थीं संक्रमित

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीमगर्ल' की एक्ट्रेस का निधन, कोरोना से थीं संक्रमित | dream girl actress ryinku singh nikumbh passes away due to corona
देश में आई कोरोनावायरस की दूसरी ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इस महामारी के कारण हजारों लोगों की जान भी जा चुकी है। मनोरंजन जगत से जुड़े कई कलाकारों की भी कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। अब आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में काम कर चुकी एक्ट्रेस रिंकू सिंह निकुंभ का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया।

 
रिंकू सिंह निकुंभ आखिरी बार फिल्म 'हैलो चार्ली' में नजर आईं थीं। वह चिड़ियाघर, मेरी हानिकारक बीवी जैसे टीवी शोज में भी काम कर चुकी थीं। रिंकू के निधन की जानकारी उनकी कजिन चंदा सिंह निकुंभ ने दी है। 
 
चंदा सिंह निकुंभ ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि 25 मई को रिंकू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और वह घर में क्वारंटिन थीं। तबसे उनका बुखार कम नहीं हुआ। हमने कुछ दिन पहले अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला किया। अस्पताल में डॉक्टर्स को नहीं लगा कि उन्हें आईसीयू की जरूरत है और वह शुरुआत में सामान्य कोविड वार्ड रहीं।
 
उन्होंने कहा, अगले दिन उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। वह आईसीयू में अच्छे से रिकवर हो रही थीं। यहां तक कि जिस दिन उनका निधन हुआ, उस दिन वह ठीक थीं। आखिर में उन्होंने उम्मीद छोड़ी और महसूस किया वह सर्वाइव नहीं कर पाएंगी। वह अस्थमा की भी मरीज थीं।
 
रिंकू 7 मई को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुकी थीं और जल्द ही दूसरी डोज लेने वाली थीं। रिंकू के अलावा उनकी फैमिली के और भी कई मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
ये भी पढ़ें
माथेरान हिल स्टेशन में सबकुछ मिलेगा, देख लिया तो चकित रह जाएंगे