मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. somy ali speaks on breakup with salman khan actress claims for cheated on him
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 मार्च 2021 (16:12 IST)

सोमी अली ने बताई सलमान खान से ब्रेकअप की वजह, भाईजान पर लगाया यह आरोप

सोमी अली ने बताई सलमान खान से ब्रेकअप की वजह, भाईजान पर लगाया यह आरोप - somy ali speaks on breakup with salman khan actress claims for cheated on him
एक्ट्रेस सोमी अली और सलमान खान के लव अफेयर के चर्चे काफी दिनों तक बी-टाउन में रहे थे। दोनों ने अपने रिश्ते को सबके सामने कबूल भी किया था, लेकिन कुछ वक्त रिलेशनशिप में रहने के बाद ये दोनों अलग हो गए थे। बताया जाता है कि सोमी अली पाकिस्तान से भारत केवल सलमान खान के साथ शादी करने के लिए ही आई थीं लेकिन यह रिश्ता बहुत ज्यादा दिन नहीं चल पाया।
 
हाल ही में सोमी अली खान ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर कई राज खोले हैं। सोमी ने बताया कि सलमान और उनका ब्रेकअप 20 साल पहले हुआ था। वो भी इसलिए क्योंकि सलमान ने उन्हें चीट किया था। जब सोमी को इस बात का पता चला तो उन्होंने उनसे रिश्ता तोड़ लिया और वो इंडिया छोड़कर चली गईं। 
 
एक्ट्रेस ने बताया कि बॉलीवुड में वो सिर्फ सलमान खान के लिए आई थीं और जब वो दोनों ही अलग हो गए तो इंडिया में रहने के लिए उनके पास कोई वजह नहीं थी।
 
वहीं, जब सोमी अली से बॉलीवुड में वापसी करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो इस इंडस्ट्री में फिट नहीं बैठती हैं। इसलिए वापसी का कोई इरादा नहीं है।
सोमी ने आगे बताया कि जब वो इंडिया आई थीं तो सिर्फ 16 साल की थीं और वो सिर्फ सलमान से शादी करने के लिए यहां आई थीं। कई साल दोनों रिलेशनशिप में रहे लेकिन, फिर ब्रेकअप हो गया औक सोमी अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस यूएस चली गईं।
 
सोमी ने इस दौरान ये भी बताया कि वो जहां से आई थीं, वहां का और इंडिया का लाइफस्टाइल एकदम अलग था और यहां डायरेक्टर उनसे डरते थे। सोमी का मानना था कि वो कभी भी रिहर्सल करने नहीं जाती थीं। 
 
ये भी पढ़ें
बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रहती हैं अनन्या पांडे की बहन अलाना, बताया पैरेंट्स का कैसा था रिएक्शन