बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fan asked to shahrukh khan how to propose girl tips king khan answer viral
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 मार्च 2021 (15:49 IST)

शाहरुख खान से यूजर ने मांगे लड़की पटाने के टिप्स, किंग खान का जवाब जीत लेगा दिल

शाहरुख खान से यूजर ने मांगे लड़की पटाने के टिप्स, किंग खान का जवाब जीत लेगा दिल - fan asked to shahrukh khan how to propose girl tips king khan answer viral
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भले ही बड़े पर्दे से लंबे वक्त से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। शाहरुख खान समय-समय पर अपने फैंस के साथ आस्क एसआरके सेशन करते रहते हैं जिसमें वे फैंस के सवालों का जवाब देते हैं।
 
हाल ही में शाहरुख ने फैंस के साथ आस्क शाहरुख सेशन रखा। इसमें फैंस ने उनसे कई सारे सवाल किए जिनका शाहरुख ने जवाब दिया। इसी सेशन के बीच एक शख्स ने एक ऐसा सवाल किया जिसके जवाब में शाहरुख का जवाब वायरल हो रहा है।

दरअसल शख्स ने शाहरुख खान से पूछा, 'लड़की पटाने के लिए एक-दो टिप्स दे दो।' शख्स के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'सबसे पहले किसी लड़की के लिए पटाने शब्द का इस्तेमाल करना बंद करो। थोड़ी अधिक इज्जत और सम्मान के साथ पेश आने की कोशिश करो।'
 

इसके अलावा एक शख्स ने शाहरुख से उनकी अंडरवियर का कलर पूछ लिया। यूजर ने पूछा, 'सर, आपकी अंडरवियर का कलर क्या है?' इसके जवाब में भी शाहरुख खान ने बड़ा मजेदार जवाब दिया। शाहरुख खान ने लिखा, 'मैं ऐसे शानदार और शिक्षित सवालों के लिए ही आस्क एसआरके जैसे सेशनंस रखता हूं।' 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की तैयारियों में जुटे हुए हैं। फिल्म को यशराज बैनर बना रहा है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं।
 
ये भी पढ़ें
सोमी अली ने बताई सलमान खान से ब्रेकअप की वजह, भाईजान पर लगाया यह आरोप