गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deols son rajvir to make his Bollywood debut with rajshree productions
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 मार्च 2021 (14:07 IST)

राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे राजवीर देओल, सूरज बड़जात्या के बेटे करेंगे निर्देशित

राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे राजवीर देओल, सूरज बड़जात्या के बेटे करेंगे निर्देशित - sunny deols son rajvir to make his Bollywood debut with rajshree productions
देओल परिवार का एक और सदस्य बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार है। सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर अपनी फिल्मी पारी शुरू करने वाले हैं। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई सफल और यादगार फिल्में देने वाला राजश्री फिल्म्स बैनर राजवीर को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहा है।

 
इस प्रोडक्शन हाउस को एक से बढ़कर एक पारिवारिक और लोकप्रिय मनोरंजक फ़िल्मों के लिए जाना जाता है। बड़जात्या परिवार के नेतृत्व में 74 साल से चल रहे इस प्रोडक्शन हाउस की चौथी पीढ़ी अब इसकी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने, और इसकी कमान संभालने को तैयार है। 
 
गौरतलब है कि राजश्री प्रोडक्शन्स द्वारा बनाई जा रही अगली फिल्म का निर्देशन अवनीश बड़जात्या करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के माध्यम से एक डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे अवनीश निर्माता/निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे हैं। इतना ही नहीं, राजश्री प्रोडक्शन्स की इस 59वीं पेशकश का लेखन भी अवनीश ने ख़ुद ही किया है।
 
अवनीश की इस पहली फिल्म में सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल बतौर हीरो अपना डेब्यू करेंगे। यूके में रंगमंच से संबंधित अध्ययन करने के बाद, राजवीर ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। राजवीर ने रंगमंच के मशहूर निर्देशक डायरेक्टर फिरोज अब्बास खान के मातहत प्रशिक्षण भी हासिल किया है। ऐसे में पूरी तैयारी के साथ राजवीर राजश्री प्रोडक्शन्स की अगली फ़िल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं।
 
राजवीर के बारे में अवनीश कहते हैं, राजवीर अपनी आंखों से बहुत कुछ बयां कर जाते हैं। वे बहुत ही मेहनतकश शख्स भी हैं। जैसे-जैसे हम इस प्रोजेक्ट को लेकर एक-दूसरे से चर्चा करते चले गए, मुझे इस बात का एहसास होता गया कि राजवीर ही हीरो के तौर पर मेरी फिल्म के लिए पूर्णतया उपयुक्त शख़्स हैं।
 
इस फिल्म में एक आधुनिक लव स्टोरी को दर्शाया गया है। इस फ़िल्म‌ में अवनीश और राजवीर की ज़िंदगी का अक्स नज़र आएगा जिसमें आज की दुनिया में प्यार और रिश्तों के मानी समझाने की कोशिश की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म‌ में राजवीर के अपोज़िट एक्ट्रेस की तलाश अभी भी जारी है‌।
 
खबरों के मुताबिक ये फिल्म इस साल जुलाई महीने में फ्लोर पर जाएगी और इसे अगले साल यानि 2022 में देशभर में रिलीज किया जाएगा। बता दें, दओल परिवार में राजवीर पहले शख़्स हैं, जिन्हें बाहर का बैनर लॉन्च कर रहा है। इससे पहले सभी को होम प्रोडक्शन हाउस ने बॉलीवुड में लॉन्च किया।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'तूफान' के लिए फरहान अख्तर ने जमकर बहाया पसीना, शेयर किया बीटीएस वीडियो