गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sneha ullal bridal look viral on social media user compare to aishwarya rai
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 मई 2021 (15:14 IST)

सोशल मीडिया पर छाया Sneha Ullal का ब्राइडल लुक, Aishwarya Rai से हो रही तुलना

सोशल मीडिया पर छाया Sneha Ullal का ब्राइडल लुक, Aishwarya Rai से हो रही तुलना - sneha ullal bridal look viral on social media user compare to aishwarya rai
साल 2005 में जब स्नेहा उल्लाल ने बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्होंने बहुत जल्द सुर्खियां बटोरीं। सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्हें उनकी पहली फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान के साथ कास्ट किया गया था, बल्कि इसलिए भी क्योंकि उनका चेहरा ऐश्वर्या राय के साथ बहुत अधिक मिलता जुलता था। 

 
स्नेहा लंबे समय से बॉलीवुड से गायब है, लेकिन एक बार फिर वह चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, स्नेहा ने अपना ब्राइडल फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। स्नेहा उल्लाल की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को देखकर एक बार भी से उनकी की तुलना ऐश्वर्या राय से होने लगी है।
 
इस तस्वीर में स्नेहा अपने ईयररिंग को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। उन्हें माथे पर बिंदी लगा रखी हैं। राजस्थानी बोरला स्नेहा के लुक को शानदार बना रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए स्नेहा ने कुछ हार्ट इमोजी बनाए हैं और अपने नाम के हैशटैग लगाकर पोस्ट किया है। 
 
स्नेहा ने जैसे ही इस तस्वीर को शेयर किया, वैसे ही लोगों ने उन्हें ऐश्वर्या राय की ज़ेरॉक्स कॉपी कहना शुरू कर दिया। एक फैन ने  स्नेहा उल्लाल के इस लुक को ऐश्वर्या राय- रितिक रोशन फिल्म 'जोधा अकबर' से करते हुए लिखा कि आप एकदम जोधा लग रही हैं। 
 
बता दें कि सलमान खान के साथ 'लकी – नो टाइम फॉर लव' से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद स्नेहा फिल्म जाने भी दो यारों और आर्यन में नजर आई। हालांकि उन्हें बॉलीवुड में कोई खास सफलता नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री का रुख कर लिया। 
 
साल 2015 में आई 'बेजुबान इश्क' के बाद स्नेहा ने ब्रेक ले लिया था। इसका कारण स्नेहा को ब्लड से जुड़ी हुई बीमारी थी। खबरों की मानें तो वह ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित थीं, इसकी वजह से स्नेहा ज्यादा देर तक खड़ी भी नहीं रह पाती थीं। स्नेहा ने पिछले साल वेब सीरीज Expiry Date से कमबैक किया है। 
 
ये भी पढ़ें
इस बॉलीवुड हसीना को दिल दे बैठे हैं Anushka Sharma के भाई Karnesh Sharma!