शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. is anushka sharma brother karnesh sharma dated actress tripti dimri
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 मई 2021 (16:21 IST)

इस बॉलीवुड हसीना को दिल दे बैठे हैं Anushka Sharma के भाई Karnesh Sharma!

Anushka Sharma
बॉलीवुड गलियारों में अक्सर किसी न किसी सेलेब्स के रिश्ते बनते रहते हैं। वहीं अब खबरें आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा एक हसीना पर अपना दिल हार बैठे हैं। बताया जा रहा है कि कर्णेश शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को डेट कर रहे हैं।  

 
खबरों की मानें तो कर्णेश कोरोना लॉकडाउन के दौरान तृप्ति डिमरी के करीब आ गए हैं और दोनों स्पेशल रिश्ता शेयर करते हैं। कर्णेश और तृप्ति की मुलाकात फिल्म 'बुलबुल' के सेट हुई थी। इस फिल्म को कर्णेश शर्मा के होम प्रोडक्शन ने बनाया था। वहीं फिल्म में तृप्ति लीड रोल में नजर आई थीं। 
 
बताया जा रहा है कि साथ काम करते-करते दोनों के बीच दोस्ती बढ़ने लगी। सेट पर मिलने के बाद दोनों की केमिस्ट्री और भी बढ़ गई है। कर्णेश और तृप्ति को एक-दूसरे से बातें करना और चीजें शेयर करना काफी पसंद है। 
 
बीते दिनों अनुष्का शर्मा ने कर्णेश और तृप्ति की साथ में एक तस्वीर भी शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मेजर मिसिंग।'
 
बता दें कि तृप्ति ने साल 2017 में फिल्म पोस्टर बॉयज से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वो इम्तियाज अली की 'लैला मजनू' में नजर आईं। वह रणबीर कपूर और अनिल कपूर स्टारर 'एनिमल' में नजर आएंगी। इसके अलावा तृप्ति अनुष्का शर्मा और कर्णेश शर्मा के होम प्रोडक्शन की फिल्म 'काला' में इरफान खान के बेटे बाबिल संग नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
5 साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहीं Mona Singh, 'मौका ए वारदात 2' करेंगी होस्ट