गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mona singh will be back on tv after 5 years host mauka e vardaat 2
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 मई 2021 (16:46 IST)

5 साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहीं Mona Singh, 'मौका ए वारदात 2' करेंगी होस्ट

5 साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहीं Mona Singh, 'मौका ए वारदात 2' करेंगी होस्ट - mona singh will be back on tv after 5 years host mauka e vardaat 2
'जस्सी जैसी कोई नहीं' शो से घर-घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह 5 साल बाद टेलीविजन पर वापसी करने जा रही हैं। मोना सिंह जल्द ही क्राइम शो 'मौका-ए-वारदात 2' को होस्ट करती नजर आएंगी। शो में उनके साथ एक्टर रवि किशन नजर आएंगे।

 
इस शो में कई एपिसोड्स होंगे, जिसमें हर कहानी अलग दिखाई जाएगी। इस शो के लिए रश्मि देसाई के नाम पर भी विचार हुआ था और उनके बातचीत भी हुई थी लेकिन आखिरकार मोना सिंह को फाइनल कर लिया गया। इससे पहले मोना सिंह 9 साल पहले क्राइम थ्रिलर शो सीआईडी में काम कर चुकी है।
 
इस खबर को कंफर्म करते हुए मोना सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हां, ये सही है, मैं मौका-ए-वारदात का हिस्सा हूं। क्राइम जोनर हमेशा से ही उत्सुकता बढ़ाता है और ये काफी मजेदार प्रोजेक्ट है और अभी हम शो की डिटेल्स पूरा करने पर काम कर रहे हैं। जैसे ही सभी तरह की फॉर्मेलिटीज हो जाती हैं, इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी जगह फाइनल नहीं हुई है।
 
बता दें कि मोना सिंह टीवी पर आखिरी बार पांच साल पहले 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में नजर आई थीं। मोना सिंह ने टेलीविजन पर अपने करियर की शुरुआत जस्सी जैसी कोई नहीं शो से की थी और बाद में झलक दिखला जा, राधा की बेटी कुछ कर दिखेंगी, और कवच… काली शक्तियों से जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। वह 3 इडियट्स, ऊट पटांग और जेड प्लस जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
मायावती का मजाक उड़ाना रणदीप हुड्डा को पड़ा भारी, संयुक्त राष्ट्र ने एम्बेसेडर पद से हटाया