• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. singer harshdeep kaur give birth to baby boy share photo
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 मार्च 2021 (15:40 IST)

सिंगर हर्षदीप कौर के घर गूंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्म

सिंगर हर्षदीप कौर के घर गूंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्म - singer harshdeep kaur give birth to baby boy share photo
इन दिनों कई सेलेब्स के घर किलकारियां गूंज रही हैं। हाल ही में करीना कपूर ने बेटे को जन्म दिया था। अब सिंगर हर्षदीप कौर भी मां बन गई है। उन्होंने बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ तस्वीर शेयर कर दी।

 
हर्षदीप कौर के बेटे का जन्म 2 मार्च हो हुआ। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, एक छोटा सा स्वर्ग बस धरती पर उतर आया और हमें मम्मी और डैडी बना दिया। हमारा जूनियर सिंह आ गया है और हम खुश हुए बिना नहीं रह सकते। 
 
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही यह खबर सामने आई थी कि हर्षदीप मां बनने वाली हैं। उस दौरान उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था- इस छोटे बच्चे से मिलने के लिए मैं एक्साइटेड हूं, ये मेरा आधा अंश है और आधा उसका, जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। जूनियर कौर/सिंह जल्द ही मार्च 2021 में आने वाला है। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।
 
हर्षदीप बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हैं। उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं। हर्षदीप को कटिया करूं, दिलबरो, नच दे सारे, जालिमा जैसी बॉलीवुड हिट गानों के लिए जाना जाता है। वह कई रियलिटी शोज में जज की भूमिका में भी नजर आ चुकी हैं। हर्षदीप ने 2015 में मनकीत सिंह के साथ सात फेरे लिए थे। 
 
ये भी पढ़ें
अर्जुन माथुर ने साझा किया मनोज बाजपेयी के साथ काम करने का अनुभव