रोमांटिक फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले फिल्ममेकर करण जौहर अब एक्शन ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं। हाल ही में करण जौहर ने अपनी पहली एक्शन फिल्म 'योद्धा' की घोषणा की थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।


इस फिल्म का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा कर रहे हैं। यह फिल्म 11 नंवबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में दो अभिनेत्रियां लीड रोल में नज़र आएंगी, जिनके नाम की घोषणा जल्द ही होगी। खबरों के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा योद्धा में दिशा पटानी और राशि खन्ना लीड रोल में होंगी।