रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Siddharth Malhotra, A Gentalman:Sundar,Sushil,Risky, Anubhav Sinha
Written By

सिद्धार्थ ने 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' के पहले साइन की थी एक फिल्म!

सिद्धार्थ ने 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' के पहले साइन की थी एक फिल्म! - Siddharth Malhotra, A Gentalman:Sundar,Sushil,Risky, Anubhav Sinha
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'अ जेंटलमेन-सूंदर,सुशील,रिस्की' जल्द ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है, जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडीस भी होंगी। सिद्धार्थ अपने करियर में आगे बढ़ रहे है और युवाओं के बीच बहुत प्रसिद्ध है। सभी मानते हैं कि उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ़ द ईयर' से की थी।
 
लेकिन हाल ही में सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि यह उनकी पहली साइन की हुई फिल्म नहीं थी। इससे पहले सिद्धार्थ ने एक अन्य फिल्म साइन की थी जिसके लिए वर्कशॉप भी हो चुकी थी, लेकिन वह फिल्म बन ही नहीं पाई। सिद्धार्थ ने फिल्म का नाम नहीं बताया मगर यह ज़रुर बताया कि यह फिल्म अनुभव सिन्हा की थी। वह मुंबई उसी फिल्म के लिए आए थे और वह अनुभव सिन्हा के घर पर ही रहते थे। उस वक़्त वह मॉडलिंग किया करते थे। फिल्म की सारी तैयारी होने के बावजूद भी फिल्म किसी कारण से नहीं बनी।  
 
इसके पहले सिद्धार्थ 2010 में आई करण जौहर की फिल्म 'माई नेम इज़ खान' में उनके असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके है। इंडस्ट्री के इस हैंडसम हीरो की 'अ जेंटलमेन' फिल्म के बाद फिल्म अय्यारी और इत्तेफाक भी आने वाली हैं।  
ये भी पढ़ें
हनी सिंह ने फ्रैंडशिप डे पर दो खास दोस्तों को किया याद