शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shilpa shinde accused sunil grover said he was treating me like junior artist
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (11:11 IST)

सुनील ग्रोवर पर भड़कीं शिल्पा शिंदे, बोलीं- मुझे जूनियर आर्टिस्ट की तरह करते थे ट्रीट

सुनील ग्रोवर पर भड़कीं शिल्पा शिंदे, बोलीं- मुझे जूनियर आर्टिस्ट की तरह करते थे ट्रीट - shilpa shinde accused sunil grover said he was treating me like junior artist
'बिग बॉस' फेम शिल्पा शिंदे ने सुनील ग्रोवर का कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि वह सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करना चाहतीं और वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।

 
शिल्पा शिंदे ने कहा, जब प्रोड्यूसर का मेरे पास फोन आया, तो मैंने स्पष्ट रूप से उनसे पूछा था कि सुनील जी तो इस शो का हिस्सा नहीं हैं। तो उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वह अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, इसलिए वह नहीं हैं। तो मैंने कहा, चलो शो पर मस्ती करते हैं। इसके बाद उन्होंने मुझे शो में आने वाले एक्टर्स के बारे में बताया, जिससे मैं खुश थी।
 
उन्होंने कहा, बाद में मुझे पता चला कि सुनील जी इस शो में काम कर रहे हैं। जब मैंने प्रोड्यूसर से इसके बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि हां वह कर रहे हैं। तो मैंने उन्हें यह स्पष्ट कर दिया कि मैं सुनील जी के साथ काम नहीं करना चाहती, क्योंकि मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है और वह किसी और को लाइमलाइट नहीं मिलने देते।
 
शिल्पा शिंदे ने आगे कहा, पिछले शो में हमने Jio के लिए एक साथ काम किया था, मुझे एक आई कैंडी के रूप में इस्तेमाल किया गया था। लेकिन यह बिग बॉस के एकदम बाद था, और इसलिए मैं कुछ भी गंभीर नहीं लेना चाहती थी और रिलायंस ने अच्छे पैसे दिए थे। मैं सुनील जी की फैन थी, इसलिए मैंने वह किया। लेकिन अब नहीं।
 
मैं प्रोमो से भी खुश नहीं थी। लेकिन ठीक है, सुनील जी एक सीनियर एक्टर हैं, और उन्होंने यह जगह कमाई है। ठीक है अगर उन पर फोकस किया जा रहा है, लेकिन मुझे दूसरे प्रोमो में भी कुछ नहीं करने दिया गया। इसके बाद में इरिटेट हो गई। उन्होंने मेरा सुर्खियों में आने के लिए इस्तेमाल किया। वे शिल्पा को चाहते थे ताकि वे सुनील ग्रोवर को हाईलाइट कर सकें।
 
शिल्पा ने कहा, लेकिन मुझे इस बात का खेद है कि सुनील ग्रोवर ने कभी अकेले कोई हिट शो नहीं दिया है। इन लोगों ने मुझे जहाज पर चढ़ा दिया और मुझे बर्बाद कर दिया। वह मुझे जूनियर आर्टिस्ट की तरह ट्रीट करते थे। आप टेलिकास्ट को खुद देखें और बताएं की मुझे कितना रोल मिला है। सुनील जी को बस एक प्रॉप की जरूरत होती है। जिसमें एक सुंदर सी लड़की उनके पास खड़ी हो और इसलिए उन्होंने मेरा इस्तेमाल किया।
 
ये भी पढ़ें
Teacher-Students Joke :कमाल के दिन थे वो भी