मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sherlyn Chopra, Shah Rukh Khan, Aryan Khan, KKR, Party, Drugs, NCB
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (13:30 IST)

शर्लिन चोपड़ा हिस्सा रही थीं शाहरुख खान की टीम केकेआर की पार्टी की, वहां का माहौल देख रह गई थीं दंग

शर्लिन चोपड़ा हिस्सा रही थीं शाहरुख खान की टीम केकेआर की पार्टी की, वहां का माहौल देख रह गई थीं दंग - Sherlyn Chopra, Shah Rukh Khan, Aryan Khan, KKR, Party, Drugs, NCB
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड और ड्रग्स कनेक्शन पर लगातार बातें हो रही हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने इस मामले को गरमा दिया है। वे एनसीबी की कस्टडी में है और उनसे पूछताछ जारी है।
 
शाहरुख खान की एक पार्टी पर फिल्म एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने उंगली उठाई थी। जैसा की सभी जानते हैं कि शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की अहम टीम है। 

दिसंबर 2020 में शर्लिन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे एक बार आईपीएल में केकेआर की एक पार्टी में मौजूद थीं। जीत के बाद जोरदार पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें केकेआर के खिलाड़ी, उनकी गर्लफ्रेंड्स, शाहरुख खान और उनके नजदीकी दोस्त सब मौजूद थे। 

शर्लिन के अनुसार उन्होंने देखा कि धूम्रपान किया जा रहा है। शराब पी जा रही है। साथ ही कुछ अन्य पदार्थों का भी सेवन किया जा रहा है। शर्लिन इसके बाद वॉशरूम पहुंची तो वहां का नजारा देख दंग रह गई। वहां पर कई फिल्म स्टार्स की पत्नियां व्हाइट पाउडर जिसे हम कोकीन कहते हैं उसे ले रही थीं। 
Photo : Instagram

शर्लिन यह देख घबरा गईं और तुरंत वहां से निकल गईं। वे वहां का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं। शर्लिन ने पार्टी से निकलने का सोचा और वे शाहरुख से मिल कर पार्टी से बाहर चली गईं। 


शर्लिन का कहना है कि उन्हें यह पार्टी देख समझ आया कि फिल्म सितारों की पार्टियां किस तरह होती हैं। इसमें नशीले पदार्थ होते हैं और जोश बढ़ाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है। 

जब शर्लिन ने यह बात कही थी तब इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया गया था क्योंकि शर्लिन को विवादास्पद शख्सियत माना जाता है। हाल ही में शर्लिन ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुन्द्रा पर भी आरोप लगाए थे। गौरतलब है कि राज कुन्द्रा को अश्लील कंटेंट बनाने और अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल राज जेल से बाहर हैं। 
ये भी पढ़ें
विद्युत जामवाल की फ़िल्म 'सनक' का ट्रेलर रिलीज़, होस्टेज ड्रामा का यह ट्रेलर एक्शन से भरपूर