• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mumbai Drugs Case who are arbaaz merchantt and munmun dhamecha arrested with aryan khan
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (19:24 IST)

कौन हैं मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेण्ट जो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ कर रहे थे पार्टी?

कौन हैं मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेण्ट जो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ कर रहे थे पार्टी? - Mumbai Drugs Case who are arbaaz merchantt and munmun dhamecha arrested with aryan khan
आर्यन खान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे हैं जिन्हें भी देर-सबेर बॉलीवुड में कदम रखना ही है। अभी उनकी पहचान सिर्फ शाहरुख खान के बेटे के रूप में ही हैं और इसलिए वे लगातार चर्चाओं में रहते थे, लेकिन हाल ही में वे सुर्खियों में इसलिए हैं क्योंकि एनसीबी ने एक क्रूज़ शिप पर छापा मारा जिस पर चल रही पार्टी में ड्रग्स का सेवन हो रहा था और शाहरुख के बेटे आर्यन भी वहां मौजूद थे। 
 
फिलहाल पूछताछ का दौर जारी है। आर्यन वहां अपने दोस्तों के साथ थे जिनमें से अरबाज़ मर्चेण्ट और मुनमुन धामेचा का खूब नाम लिया जा रहा है। आखिर ये कौन हैं? 


 
अरबाज मर्चेण्ट 
अरबाज मर्चेण्ट को एक्टर कहा जा रहा है पर उन्होंने अभिनय की दुनिया में उन्होंने क्या तीर मारा है, ये पता नहीं है। उम्र 26 साल है और मुंबई के रहने वाले हैं। हां, आर्यन खान के बहुत अच्छे दोस्त हैं। सोशल मीडिया पर उनके आर्यन की बहन सुहाना खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पाण्डे के साथ हैंग आउट करते हुए फोटो भी हैं। 


 
मुनमुन धामेचा 
मुनमुन मध्यप्रदेश से है। बड़ी बिज़नेस फैमिली से है। वे फैशन मॉडल बताई जाती हैं। कहा जाता है कि वे भी आर्यन की अच्‍छी दोस्त हैं। 
 
नुपुर सारिका, गोमित चोपड़ा, मोहक जायसवाल भी पकड़ाए हैं पर इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं। बताया जाता है कि मोहक और नुपुर फैशन डिजाइनर्स हैं। 
ये भी पढ़ें
कुत्ते की आखिरी निशानी : पति-पत्नी का चटपटा चुटकुला