शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shark tank india 2 witnesses a brand by the millennials for the millennials zillionaire
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 8 जनवरी 2023 (11:31 IST)

'शार्क टैंक इंडिया 2' में आया जिलियनेयर द्वारा मिलेनियल्स के लिए बनाया गया एक ब्रांड

'शार्क टैंक इंडिया 2' में आया जिलियनेयर द्वारा मिलेनियल्स के लिए बनाया गया एक ब्रांड | shark tank india 2 witnesses a brand by the millennials for the millennials zillionaire
चमकदार, फैशनेबल, स्टाइलिश। मिलेनियल्स और जेन-ज़ेड जब कपड़ों या एक्सेसरीज़ की बात करते हैं, तो उनमें उन्हें ये तीनों खूबियों की तलाश होती है। आदित्य फतेहपुरिया और राघव गोयल की कंपनी ज़िलियनेयर इस समय ट्रेंड कर रही है, जो कि नए ज़माने का एक ज्वेलरी ब्रांड है। जयपुर से आने वाले 19 साल के दो लड़के अपनी बनाई ज्वेलरी के हर पीस में अपनी अनोखी विशेषता शामिल करते हैं।
 
'शार्क टैंक इंडिया 2' में जबरदस्त स्वैग के साथ एंट्री करते और सही मायनों में अपनी कंपनी का प्रतिनिधित्व करते हुए इन दोनों लड़कों ने शार्क्स को खासा प्रभावित किया।

बहुत कम समय में बड़ी ऊंचाइयों को छूने से लेकर आइस एज ज्वेलरी बनाने के पीछे अपने विशन को साझा करने तक, इन लड़कों के पास अपने व्यवसाय के प्रति एक संपूर्ण नजरिया था, जो शार्क्स के पैमाने पर बिल्कुल खरे उतरे। 
 
इस साल 2 करोड़ रुपए की बिक्री के अनुमान के साथ, क्या ये युवा उद्यमी अपने व्यवसाय मॉडल के साथ शार्क्स को अपने साथ जोड़ पाएंगे? नए ज़माने की ज्वेलरी को आज़माने से लेकर इन पिचर्स की धमाकेदार एंट्री के लिए उनके साथ शार्क्स के पैनल में होंगे - विनीता सिंह, पियूष बंसल, अनुपम मित्तल और नमिता थापर।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
नरगिस फाखरी ने म्यूजिक वी‍डियो 'प्यासे' के साथ की 2023 की शुरुआत