सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shantanu maheshwari says alia bhatt did the retake of the slap scene 20 times
Written By
Last Modified: रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (13:07 IST)

'गंगूबाई काठियावाड़ी' : शांतनु माहेश्वरी को थप्पड़ मारने के लिए आलिया भट्ट ने लिए थे 20 टेक

Gangubai Kathiawadi
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में आलिया के साथ अजय देवगन, सीमा पाहवा, हुमा कुरैशी, शांतनु माहेश्वरी और विजय राज भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।

 
फिल्म में आलिया भट्ट के साथ शांतनु माहेश्वरी की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के एक गाने के सीन में शांतनु को आलिया से थप्पड़ खाना था। इस सीन के 20 टेक हुए थे जिसके बारे में शांतनु ने बात की। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान शांतनु ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। सभी ने फिल्म और केमिस्ट्री (उनके और आलिया के बीच) की सराहना की है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि कि मेरे काम की इतनी सराहना होगी। 
 
फिल्म के एक गाने ‘मेरा जान’ में आलिया से खाए जोरदार थप्पड़ के बारे में बताते हुए शांतनु ने कहा, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस अभिनेता के साथ आप अभिनय कर रहे हैं और जिस निर्देशक ने इसके लिए आपको सुनिश्चित किया। हम जानते हैं कि फिल्म में हमें क्या करना है। आप अपने सह कलाकारों के साथ धीरे-धीरे कंफर्टेबल हो जाते हैं और उन चीजों को छोड़ देते हैं जो आपको रोक रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि एक थप्पड़ उनके अभिनय का हिस्सा है, आलिया भट्ट मुझे जोर से थप्पड़ नहीं मार पा रही थीं। उनके लिए ऐसा करना मुश्किल हो रहा था, हमने करीब 20 टेक किए। वह बहुत स्वीट हैं और मैंने उनसे कहा कि परेशान नहीं हों, तो धीरे-धीरे वो भी इसे लेकर कूल हो गईं।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं खुशी कपूर, पिता बोनी कपूर ने बताया कब शुरू करेंगी शूटिंग