गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahrukh Khan saves Aishwarya Rai Manager from fire accident
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (15:20 IST)

रियल लाइफ में भी हीरो बने शाहरुख खान, खुद जख्मी होकर ऐश्वर्या की मैनेजर को जलने से बचाया

रियल लाइफ में भी हीरो बने शाहरुख खान, खुद जख्मी होकर ऐश्वर्या की मैनेजर को जलने से बचाया - Shahrukh Khan saves Aishwarya Rai Manager from fire accident
अमिताभ बच्चन ने दो साल बाद अपने घर पर एक भव्य दिवाली पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार भी मौजूद थे। पार्टी के दौरान अचानक ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद के लहंगे में आ लग गई लेकिन वक्त रहते शाहरुख खान ने उन्हें बचा लिया और एक बड़ा हादसा टल गया।
 
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, कई सालों से ऐश्वर्या राय के मैनेजर के रुप में काम कर रहीं अर्चना सदानंद को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही उन्हें इंफेक्शन से बचाने के लिए आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि उनका दायां पांव और हाथ आग की चपेट में आ गए हैं। वहीं, शाहरुख खान भी कुछ जगहों से जल गए हैं।
 
शाहरुख खान की दोस्त व फेमस कोरियोग्राफर फराह खान ने भी ट्वीट के जरिये इस घटना के बारे में जानकारी दी है।



बताया जा रहा है कि ये हादसा सुबह 3 बजे उस वक्त हुआ जब ऐश्वर्या की मैनेजर अर्चना अपनी बेटी के साथ आंगन में मौजूद थी। इस दौरान कम ही मेहमान वहां बचे थे। लेकिन अचानक ही पास रखे दिये से अर्चना के लहंगे में आग लग गई। इसके बाद जहां बाकी सभी लोग इस घटना को देख दंग रह गए वहीं, शाहरुख उसके पास गए और आग बुझाई। इस दौरान शाहरुख की जैकेट में आग लगने से उन्हें भी चोट आई।