रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan revealed the reason why he works with girls half his age
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 10 सितम्बर 2023 (10:48 IST)

शाहरुख खान क्यों करते हैं अपनी आधी उम्र की एक्ट्रेस संग काम, किंग खान ने बताई वजह

शाहरुख खान क्यों करते हैं अपनी आधी उम्र की एक्ट्रेस संग काम, किंग खान ने बताई वजह | shahrukh khan revealed the reason why he works with girls half his age
Shahrukh Khan viral video: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म में शाहरुख साउथ एक्ट्रेस नयनतारा संग रोमांस करती नजर आ रही हैं। 57 साल की उम्र में भी शाहरुख खान अक्सर फिल्मों में अपने से कम उम्र की एक्ट्रेस संग रोमांस करते नजर आते हैं।
 
'जवान' की सक्सेस के बीच शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने से आधी उम्र वाली एक्ट्रेस के साथ काम करने की वजह बताते हुए नजर आ रहे हैं। कॉमेडियन तन्मय भट्ट, गुरसिमरन खंबड़ा और रोहन जोशी एक पॉडकास्ट में शाहरुख खान से बात करते दिख रहे हैं।
 
शाहरुख खान कहते हैं, लोगों का कहना है कि उसका हो गया, उसका काम खत्म हो गया, वह बूढ़ा हो गया, वह साथ में काम कर रहा... मैं सिर्फ हीरो हूं, मैं युवा लड़कियों के साथ काम कर रहा हूं, ऐसा इसलिए क्यों कि अभी युवा लड़कियां ही काम कर रही हैं।
 
उन्होंने कहा आई एम सॉरी, मेरा मतलब है कि मैं जाकर उन्हें बड़े होने के लिए नहीं कह सकता। अगर आलिया मुझसे पूछती है, 'क्या मैं फिल्म कर सकती हूं?', तो मैं यह नहीं कह सकता, 'नहीं, पहले बड़े हो जाओ।' आप उस तरह के इंसान नहीं हो सकते। 
 
शाहरुख ने कहा, मैं लोगों से ऐसा नहीं कहता। तो वे कहते हैं, 'ओह, वह अपने से आधी उम्र की लड़कियों के साथ काम कर रहा है।' लेकिन वे ही काम कर रही हैं, इसलिए मैं उन्हें घर नहीं भेज सकता, उनका दिल नहीं तोड़ सकता, या निर्देशक से नहीं कह सकता कि उन्हें उम्र के आधार पर कास्ट करें और उनकी प्रतिभा को नजरअंदाज करें। ऐसा नहीं हो सकता, मुझे जो भी ऑफर किया जाएगा, मुझे उन्हीं के साथ काम करना होगा।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'यारियां 2' का प्रमोशन हुआ शुरू, कोलकता पहुंची फिल्म की स्टारकास्ट