शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan revealed film dunki story in dubai
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (14:37 IST)

रिलीज से पहले शाहरुख खान ने बताई 'डंकी' की कहानी!

Shahrukh Khan
Film Dunki Story: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2023 बेहद लकी साबित हुआ है। इस साल की शुरुआत में शाहरुख की कमबैक फिल्म 'पठान' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद उनकी फिल्म 'जवान' रिलीज हुई और ये भी सुपरहिट हुई।
 
अब शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भी रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों की कमाई कर ली है। वहीं शाहरुख इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में वह 'डंकी' का प्रमोशन करने दुबई पहुंचे थे। इस दौरान एक इवेंट में एक्टर ने अपनी फिल्म के सॉन्ग पर डांस किय़ा और साथ ही 'डंकी' का प्लॉट भी रिवील कर दिया।
 
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह 'डंकी' के गाने 'ओ माही' पर डांस करते नजर आरहे हैं। इसके बाद उन्होंने फैंस से खूब बातचीत की और 'डंकी' की कहानी का भी खुलासा कर दिया। किंग खान ने बताया कि यह 'घर जहां वहां दिल है' टॉपिक के इर्द-गिर्द घूमती है।
 
शाहरुख खान ने कहा, मुझे पता है कि आप में से बहुत से लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है और दुबई को अपना दूसरा घर बना लिया है। भारत, बांग्लादेश, उपमहाद्वीप के बाकी हिस्सों से, आप में से बहुत से लोग पाकिस्तान से यहां आए हैं और बहुत से श्रीलंका से भी। 
 
उन्होंने कहा, अब आप सभी घर से बहुत दूर हैं, लेकिन आपने एक नया घर ले लिया है। फिर भी आपको अपने घर से गहरा प्यार है और वापस जाने की लालसा है। ये पूरी फिल्म घर के बारे में बात करती है जहां दिल है। इस फिल्म को देखने के लिए अपने पेरेंट्स के साथ जाए, बच्चों को लेकर जाएं, घरवालों के साथ जाएं। इसमें बहुत खूबसूरत बाते है।
 
बता दें कि 'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी के किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, ​​विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर अहम किरदार में हैं। ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन, पैर में लगी चोट