शाहरुख खान ने कहा था- जब भी परिवार मुश्किल में होगा सलमान होंगे साथ, भाईजान ने सच कर दी बात, वीडियो वायरल
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का परिवार इन दिनों काफी मुश्किल वक्त का सामना कर रहा है। शाहरुख के बेटे आर्यन को एनसीबी की टीम ने क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी से पकड़ा है। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आगे आए हैं।
कई सेलेब्स इस मुश्किल वक्त में शाहरुख के घर भी पहुंचे हैं। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले सलमान खान शाहरुख से मिलने उनके घर पहुंचे थे। वहीं अब शाहरुख और सलमान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सलमान के गेम शो 'दस का दम' का है।
इस वीडियो में शाहरुख कहते नजर आ रहे हैं कि सलमान खान मेरे परिवार की मुश्किल घड़ी में हमेशा साथ देते हैं। वह हमेशा साथ रहे भी हैं। वीडियो में सलमान खान, शाहरुख से पूछ रहे हैं कि क्या उनका कोई है जो सुख और दुख में साथ दे? इसके जवाब में शाहरुख कहते हैं, 'सलमान अगर मैं कभी मुसीबत हूं तो तुम हो। मुझसे ज्यादा अगर मेरा परिवार मुसीबत में हुआ तो तुम हो।
शाहरुख की यह बात सुनकर सलमान कहते हैं, एकदम सही। इसके बाद सलमान खान, शाहरुख खान को गले लगा लेते हैं। अब सलमान खान ने इस पुराने वीडियो में कही बात को सही साबित किया। सलमान खान को जैसे ही शाहरुख के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी की खबर मिली, वह फौरन अपने दोस्त का साथ देने उनके घर पहुंच गए।
एक वक्त ऐसा भी आया था जब सलमान खान और शाहरुख खान के बीच की लड़ाई भी खूब सुर्खियों में थी। दोनों ने सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी। लेकिन वक्त के साथ ही धीरे-धीरे दोनों के बीच के मनमुटाव कम हुए और फिर से पुराने दोस्त एक साथ आ गए।