मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar visits shahrukh khan house along with senior advocate after court denies bail to aryan khan
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 (14:05 IST)

आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज होने के बाद मशहूर वकील को लेकर शाहरुख के घर पहुंचे करण जौहर

आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज होने के बाद मशहूर वकील को लेकर शाहरुख के घर पहुंचे करण जौहर - karan johar visits shahrukh khan house along with senior advocate after court denies bail to aryan khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में काफी मुश्किल में फंस गए हैं। आर्यन खान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। वहीं बीते दिन आर्यन की जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है।

 
आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही बॉलीवुड के कई सितारे उनके सपोर्ट में आगे आए हैं। वहीं आर्यन की जमानत याचिका खारिज होने के बाद शाहरुख के खास दोस्त करण जौहर भी एक नाम‍चीन व‍कील के साथ उनके घर पहुंचे।
 
करण जौहर को शाहरुख के बंगले के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके साथ मशहूर वकील रुस्तम एन मु्ला भी थे। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि करण जौहर अपने दोस्त की इस बुरे समय में मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। 
 
बता दें कि किला कोर्ट से आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज हो गई है। आर्यन और अन्य आरोपियों को आर्थर रोड़ जेल में रखा गया है। बताया जा रहा है कि आर्यन के वकील अब सेशंन कोर्ट में उनकी जमानत की याचिका दाखिल करेंगे।  शनिवार और रविवार को कोर्ट की छुट्टी रहेगी इस वजह से अब मामले की सुनवाई सोमवार को ही होगी। ऐसे में सोमवार तक आर्यन को जेल में ही रहना होगा।
 
गौरतलब है कि मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीबी की टीम ने छापेमारी करके ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। एनसीबी ने आर्यन खान के साथ 7 और लोगों को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की थी।
 
एनसीबी की टीम ने घंटों पूछताछ के बाद आर्यन खान और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आर्यन और अन्य को एक बार फिर 24 घंटे के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था। अगले दिन वापस आर्यन को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उनकी हिरासत 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी। इसके बाद सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
 
ये भी पढ़ें
कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं मिथुन चक्रवर्ती की बहू, बोलीं- अच्छी और बुरी चीजें एक साथ...