सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan new poster out from film pathaan netizens gets angry
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 8 दिसंबर 2022 (11:15 IST)

'पठान' से सामने आया शाहरुख खान का नया पोस्टर, मेकर्स पर भड़के फैंस

'पठान' से सामने आया शाहरुख खान का नया पोस्टर, मेकर्स पर भड़के फैंस | shahrukh khan new poster out from film pathaan netizens gets angry
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान लंबे समय बाद फिल्म 'पठान' से पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म मेकर्स लगातार पोस्टर रिलीज कर फैंस की बेसब्री बढ़ा रहे हैं। अब तक किंग खान के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं।

 
वहीं अब एक बार फिल्म से शाहरुख खान का नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में शाहरुख लंबे घुंघराले बाल और आंखों पर चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान का किलर लुक देखकर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। लेकिन कई लोग फिल्म का नया पोस्टर देखकर गुस्से में आग बबूला हो गए हैं। 
 
 
दरअसल शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म 'पठान' को लेकर एक्साइटेड हैं। वे चाहते हैं कि जल्दी से उन्हें फिल्म देखने को मिले। लेकिन मेकर्स लगातार पोस्टर रिलीज कर फैंस के सब्र का इम्तिहान ले रहे हैं। लोगों को उम्मीद थी कि अब फिल्म का कोई गाना रिलीज किया जाएगा। लेकिन मेकर्स ने इस बार भी पोस्टर रिलीज कर दिया। 
एक यूजर ने लिखा, 'थक गया हूं, कुर्सी की पेटी बांध-बांधकर। पता नहीं YRF वाले पठान का गाना और ट्रेलर कब देंगे।' एक अन्य ने लिखा, कुर्सी की पेटी बांधते-बांधते मेरी कमर की हड्डी टूट गई।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये क्या कर रहे हो सॉन्ग का अपडेट दो प्लीज।' 
 
बता दें फिल्म पठान में शाहरुख खान एक एजेंट का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम निगेटिव रोल में दिखेंगे। वहीं दीपिका भी एक एजेंट के किरदार में नजर आएंगी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड में करना पड़ा भेदभाव का सामना, कहते थे 'काली बिल्ली'