मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan film pathaan trailor leaked online know truth
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 4 जनवरी 2023 (15:17 IST)

क्या रिलीज से पहले ही लीक हो गया शाहरुख खान की 'पठान' का ट्रेलर? जानिए वायरल वीडियो का सच

movie pathaan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान करीब 4 साल बाद फिल्म 'पठान' के जरिए बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर और 2 गाने रिलीज हो चुके हैं। वहीं फैंस काफी समय से 'पठान' का ट्रेलर रिलीज करने की मांग कर रहे हैं।

 
इसी बीच शाहरुख खान का एक एक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे पठान का ट्रेलर होने का दावा किया जा रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान जमकर मार-धाड़ करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो के साथ लिखा हुआ है, 'पठान' का ट्रेलर लीक।'
 
हालांकि यह वीडियो 'पठान' के ट्रेलर का नहीं बल्कि शाहरुख खान का पुराना एड है। इस वीडियो पर कई फैंस कमेंट करके बता रहे हैं कि ये एक कोल्ड‍ ड्रिंक का एड है।  
 
बता दें कि फिल्म 'पठान' का ट्रेलर 10 ‍जनवरी को रिलीज होने वाला है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का वेडिंग प्लान हुआ लीक, संगीत सेरेमनी में इस गाने पर करेंगे डांस!