मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupam kher signed 534th film the vaccine war of his career
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 4 जनवरी 2023 (12:23 IST)

अनुपम खेर ने की अपनी 534वीं फिल्म की घोषणा, विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' में आएंगे नजर

anupam kher
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने जब से अपनी आने वाली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का एलान किया है, तभी से ये फिल्म चर्चा में है। इन दिनो फिल्म अपनी शूटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं साथ ही फिल्म अपने लीड एक्टर्स को लेकर भी खूब खबरों में है। 

 
वहीं अब इस फिल्म में अनुपम खेर की एंट्री हो चुकी है। इससे पहले अनुपम खेर ने विवेक अग्निहोत्री की सुपरहिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स में काम किया था। अनुपम खेर ने अपनी 534वीं के रूप में द वैक्सीन वॉर की घोषणा कर दी है।
 
अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'द वैक्सीन वॉर' के क्लैप बोर्ड के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, मेरी 534वीं फिल्म की घोषणा। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित द वैक्सीन वॉर। आकर्षक और प्रेरणादायक! जय हिंद! 
 
कुछ दिन पहले, नाना पाटेकर को विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' के लीड के रूप में कन्फर्म किया गया हैं और जो लखनऊ में फिल्म की शूटिंग कर रहें थे। अब, अनुपम खेर फिल्म के कलाकारों में शामिल हो गए हैं और इन दिग्गज अभिनेताओं को एक साथ स्क्रीन पर देखने अपने आप में बेहद खास और एक्साइटिंग है।
 
'द वैक्सीन वॉर' 15 अगस्त 2023, स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ होगी और इसे हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म को पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' बनी नेटफ्लिक्स पर नंबर 1