बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth malhotra and kiara advani wedding plan leak
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 4 जनवरी 2023 (16:04 IST)

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का वेडिंग प्लान हुआ लीक, संगीत सेरेमनी में इस गाने पर करेंगे डांस!

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का वेडिंग प्लान हुआ लीक, संगीत सेरेमनी में इस गाने पर करेंगे डांस! | sidharth malhotra and kiara advani wedding plan leak
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते काफी समय से दोनों की शादी की कई तारीख सामने आ चुकी है। ताजा खबरों के अनुसार यह कपल फरवरी 2023 में सात फेरे लेने जा रहा है। 

 
वहीं अब कियारा और सिद्धार्थ की शादी का पूरा प्लान भी लीक हो गया है। दोनों का प्री वेडिंग फंक्शन और गेस्ट लिस्ट की जानकारी सामने आ चुकी है। इतना ही नहीं यह भी खबरें आ रही है कि कियारा और सिद्धार्थ अपनी संगीत सेरेमनी में 'रातां लंबियां' पर डांस करने वाले हैं।
 
खबरों के अनुसार कियारा और सिद्धार्थ के प्री-वेडिंग फंक्शन हल्दी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी 4 और 5 फरवरी को होंगे। यह कपल 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएगा। कपल ने अपनी शादी के लिए 'जैसलमेर पैलेस होटल' बुक किया है। 
 
सिद्धार्थ और ‍कियारा की शादी पर गेस्ट लिस्ट में जिन सिलेब्रिटीज के शामिल होने की बात कही जा रही है उनमें करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, अश्विनी यार्डी के अलावा कई अन्य हस्तियां होंगी। शादी के बाद यह कपल मुंबई में अपने बाकी इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट करेंगे। 
 
हालांकि अभी तक सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी साधी हुई है। बीते दिनों दोनों के मशहूर फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा के घर भी स्पॉट किया गया था। हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने दुबई गए थे। 
 
कियारा और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात साल 2018 में फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' की रैप अप पार्टी में हुई थी। दोनों फिल्म 'शेरशाह' में साथ नजर आए थे। फिल्म में कियारा और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
हीथ्रो एयरपोर्ट पर उड़ा 'साराभाई वर्सेस साराभाई' फेम सतीश शाह का मजाक, एक्टर ने दिया करारा जवाब