गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahid kapoor, wedding, photos, Mira rajpoot
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 जुलाई 2015 (18:32 IST)

देखिए शाहिद कपूर की शादी के फोटो

Shahid kapoor
विवाह फिल्म के राजीव यानी कि शाहिद कपूर अपनी रियल लाइफ की पूनम यानी की मीरा राजपूत के साथ विवाह बंधन में बंध चुके हैं। यह शादी मंगलवार को संपन्न हुई।
 

शाहिद की शादी का समारोह रात को 11 बजे शुरू हुआ और करीब 1 से डेढ़ घंटे तक चला। इस दौरान दोनों कपूर व राजपूत परिवारों के करीबी लोग शादी में उपस्थित रहे।


कुछ देर के फोटो सेशन के बाद शाहिद और मीरा ट्राइडेंट होटेल में अपनी फैमली और फ्रेंड्स के साथ पार्टी में सम्मिलित हुए। रिसेप्शन यहीं हुआ।

शाहिद ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए 12 जुलाई को एक और रिसेप्शन रखा है। यह रिसेप्शन पैलाडियम होटेल में होगा।

कुनाल रावल ने शाहिद के शादी की स्पेशल परंपरागत परिधान को डिजाइन किया। वहीं 21 साल की मीरा के  परिधान को अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया।(फोटो : रवि बत्रा, नई दिल्ली)