गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor shared the new poster of the film jersey
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (17:40 IST)

शाहिद कपूर ने शेयर किया फिल्म 'जर्सी' से अपना पसंदीदा पोस्टर

शाहिद कपूर ने शेयर किया फिल्म 'जर्सी' से अपना पसंदीदा पोस्टर - shahid kapoor shared the new poster of the film jersey
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर (Jersey Trailer) को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। शाहिद कपूर भी अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' को लेकर बेहद उत्साहित है। शाहिद कपूर ने फिल्म जर्सी के पसंदीदा पोस्टर को शेयर किया है। 

 
इस पोस्टर में शाहिद कपूर अपने पिता होने के कर्तव्य को बखूबी निभाते हुए दिख रहे हैं। पोस्टर में शाहिद ग्राउंड में अपने बेटे किट्टू के जाने से पहले उसके जूतों के फीते बाधते हुए देखे जा सकते हैं।
 
शाहिद ने इस पोस्टर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन लिख कर बताया कि ये उनका पसंदीदा पोस्टर क्यों है। इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर शाहिद कपूर ने कैप्शन लिखा, 'एक पिता होने के नाते ये जर्सी का मेरा पसंदीदा पोस्टर है।'
 
गौरतलब है कि गौतम तिन्नुरी के निर्देशन में बनी फिल्म जर्सी में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में शाहिद क्रिकेटर बने हैं। वहीं मृणाल उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। शाहिद के पिता पंकज कपूर फिल्म में कोच की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म जर्सी 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को साइन करना होगा एग्रीमेंट!