मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahid Kapoor says Every film with Vishal Bhardwaj is special
Written By

विशाल भारद्वाज के साथ हर फिल्म खास है: शाहिद कपूर

Shahid Kapoor
'कमीने' और 'हैदर' जैसी समीक्षकों की पसंद की फिल्मों का हिस्सा रही अभिनेता-निर्देशक जोड़ी शाहिद कपूर-विशाल भारद्वाज की नई फिल्म 'रंगून' से सफलता की उम्मीद है। शाहिद ने कहा कि भारद्वाज के साथ काम करना हमेशा से ही बहुत खास रहा है। 



फिल्म में शाहिद नवाब मलिक के किरदार में हैं। शाहिद को आशा है कि एक बार फिर उनका और भारद्वाज का साथ दर्शकों को जमकर पसंद आएगा। "यह विशाल भारद्वाज के साथ मेरी तीसरी फिल्म है और उनके साथ हर फिल्म बहुत खास होती है। मैं आशा करता हूं कि लोग फिल्म को पसंद करेंगे। यह मेरे जन्मदिन के एक दिन पहले रिलीज होगी और मुझे आशा है कि फिल्म की सफलता और जन्मदिन का जश्न साथ होगा।" 
 
फिल्म में सैफ अली खान, जिनके साथ विशाल ने ओमकारा में काम किया है, के अलावा कंगना रनौट की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी।