रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahid Kapoor, Mira Rajput, Neha Dhupia
Written By

शाहिद की पत्नी मीरा से पूछी बेड में फेवरेट पोज़ीशन... शरमा गए शाहिद

शाहिद की पत्नी मीरा से पूछी बेड में फेवरेट पोज़ीशन... शरमा गए शाहिद - Shahid Kapoor, Mira Rajput, Neha Dhupia
मीरा राजपूत बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखती और वे शाहिद कपूर से बहुत छोटी भी हैं, लेकिन प्यार किसी बंधन को नहीं मानता और इसी का उदाहरण है ये स्वीट कपल। शाहिद जितने फेमस हैं उतना ही मीरा फेमस होना कम पसंद करती हैं। हालांकि अब दोनों कई ईवेंट्स में साथ नज़र आते हैं और लैक्मे फैशन वीक में भी दोनों ने साथ में पहली बार रैम्प पर वॉक किया था। 
 
इसके अलावा मीरा एक चैट शो में भी शामिल हुई थी जहां उन्होंने कई सवालों के समझदारी से जवाब दिए। हाल ही में वे नेहा धूपिया के शो बीएफएफ विद वोग में शाहिद के साथ शामिल हुईं और कई मुद्दों पर खुलकर बात की। 
 
नेहा ने शाहिद और मीरा से कई मज़ेदार सवाल किए और सभी ने वहां काफी मस्ती भी की। शो के 'स्केरी स्पाइस' सेग्मेंट में नेहा ने मीरा से बेड पर फेवरेट पोज़िशन के बारे में पुछा। इस सवाल से मीरा तो नहीं, लेकिन शाहिद ज़रूर शरमा गए। 
 
शाहिद चाहते थे कि मीरा इस सवाल का जवाब ना दें। इस पर मीरा ने कहा कि शाहिद कंट्रोल करते हैं, वे हमेशा मुझे बताते हैं कि क्या करना है क्या नहीं। 
 
इसके पहले भी शाहिद और मीरा की सेक्स लाइफ की बातें करण जौहर के शो में आ चुकी हैं। शो में शाहिद ने बताया कि मीरा नैचरल किसर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे लोगों एक बीच भी प्यार से ही रहते हैं जिसकी वजह से वे पब्लिक अफेक्शन बन जाते हैं। वे एक-दूसरे से अपना हाथ छुड़ा ही नहीं पाते। 
ये भी पढ़ें
अजब खेल... करण बनेंगे बिपाशा और बिपाशा बनेंगी करण